रिपोर्ट, शुभम अग्रवाल (परिपाटी न्यूज़)
कांठ, मुरादाबाद ( परिपाटी न्यूज़)तहसील कांठ के अंतर्गत आज अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के शीर्ष नेतृत्व बिश्नोई महासभा के युवा मोर्चा टीम का गठन बहुत से जिले में किया गया आज प्रथम बैठक रखी गई जिला अध्यक्ष व जिला महासचिव दिव्यांश विश्नोई जी ने अपने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया और बताया बिश्नोई समाज हमेशा से पर्यावरण और जीव रक्षा के लिए समर्पित रहा है , और उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी हमे मिली है हम उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभायेंगे बिश्नोई समाज के साथ साथ सभी समाज को जहा
जरूरत पड़ेगी वहा उपस्थित होने का काम करेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा बिश्नोई संस्थापक गुरु जम्भेश्वर भगवान के नाम पर मुरादाबाद में विश्वविद्यालय का नामकरण किया गया उसके लिए भी उन्होंने धन्यवाद आभार व्यक्त किया । सभी का धन्यवाद आभार भी व्यक्त किया । जिसमे प्रदेश महासचिव मोनू बिश्नोई जिला अध्यक्ष भानू बिश्नोई और जिला महासचिव दिव्यांश बिश्नोई और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यम बिश्नोई , देवराज बिश्नोई , उपाध्यक्ष और सचिव विक्की बिश्नोई और सदस्य वंश विश्नोई , मयंक बिश्नोई ,लक्की बिश्नोई , शेखर बिश्नोई ,अर्पित विश्नोई , मनजीत बिश्नोई अनिरुद्ध बिश्नोई व अन्य सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे |