रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला
रायवाला परिपाटी न्यूज। प्रीतम सिंह पुत्र जगराम सिंह निवासी चांदनी देवी कॉलोनी रायवाला द्वारा लिखित सूचना कि दिनांक 12/07/24 की रात्रि लगभग 2:00 बजे वादी के घर के बाहर खड़ी उसकी मोटरसाइकिल संख्या uk07c 4192 स्प्लेंडर रंग काला को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है उक्त सूचना पर रात्रि ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल द्वारा वादी को साथ लेकर तीव्रता व सतर्कता दिखाते हुए एक व्यक्ति को चोरी गई मोटर साइकिल लेकर जाते हुए पकड़ लिया । नाम पता
अभियुक्त- शगुन कुमार आदित्य पुत्र रामगोपाल निवासी 547 बजरी वाला बैरागी कैंप थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र लगभग 22 वर्ष, पुलिस टीम- 1-उप निरीक्षक विनय शर्मा 2- हेड कांस्टेबल 286 संदीप चौहान 3- कांस्टेबल 478 अनिरुद्ध, वादी की तहरीर पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 151/24 धारा 303(2)/317(2) BNS पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।