रिपोर्ट/जितेंद्र कुमार (परिपाटी न्यूज़)
नहटौर ,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)
सांसद चंद्रशेखर के कावड़ यात्रा के बयान पर ओम कुमार का पलटवार, प्रदेश में गुंडागर्दी का नहीं, कानून का राज है।रविवार को नहटौर स्थित कार्यालय पर आयोजित जनता दरबार में जनसुनवाई करते हुए विधायक ओमकुमार नहटौर, नेचंद्रशेखर नगीना लोकसभा सीट से सांसद एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
चंद्रशेखर द्वारा कावड़ यात्रा को लेकर की गई टिप्पणी पर विधायक ओमकुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि यदि इतना ही शौक है तो अपने घरों पर सांसद नमाज पढ़वाये। प्रदेश में गुंडागर्दी नहीं कानून का राज चलेगा।
रविवार को अपने कैंप कार्यालय पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान विधायक ओम कुमार ने आमजन की समस्याओं को सुना इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दे दिए। उन्होंने कहा की समस्या का समाधान पूरी तरह पारदर्शिता से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आसपा सुप्रीमो सांसद चंद्रशेखर के द्वारा कावड़ यात्रा को लेकर सवाल उठाने पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी नहीं होती है योगीराज में कानून का राज है। सड़क नमाज पढ़ने के लिए नहीं है चलने के लिए है। एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का माध्यम भी है। कावड़ यात्रा को लेकर उठाए गए सवाल पर उन्होंने इशारों में कहा कि यदि इतनी ही हमदर्दी है तो वह अपने घरों पर ही नमाज़ अदा कराये। उन्होंने नाम लिये बगैर कहा कि आम जनता को भ्रमित करने वाला व्यक्ति कभी क्षेत्र का विकास नहीं कर सकता है।