क्षत्राधिकारी नगर को जांच के मिले आदेश।
रिपोर्ट/ रक्षक राजपूत
मंडावर (परिपाटी न्यूज़)। पहले दरोगा और अब सिपाहियों पर लगे गंभीर आरोप। चंद रुपयों के लिए बार बार दागदार की जा रही है खाकी। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के दर पर लगाई न्याय की गुहार। क्षेत्र की पुलिस को नजर से लग गई है।
पीड़ित आकाश, क्षेत्र के ग्राम शहबाजपुर का रहने वाला है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक बिजनौर के यहां प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उस पर पुलिस ने लाठी डंडे बरसाए हैं तथा उससे 40000 रुपए भी लिए गए हैं।
मामला कुछ महीनों पहले का है जब शहबाजपुर इंटर कॉलेज के पास शेखुपुरा और शहबाजपुर के लड़को में आपस में झड़गा हुआ था और झगड़े के बाद भी आपस में लड़को ने रंजिश रखनी शुरू कर दी।
एसएचओ मंडावर की गाड़ी पर तैनात आरक्षी रिंकू रावल शेखुपुरा निवासी लडकों का बिरादरी नाते पक्ष करते हुए अपने साथी अभिषेक ढाका के साथ आकाश पाल को बिना किसी कसूर के गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले गए। पीड़ित ने आरोप लगाए की उसे पूरी रात थाने में बंद रखा गया तथा अपने कमरे पर ले जाकर बेरहमी से मारा
गया। आरोप यह भी है की पुलिस ने डरा धमकाकर और तमंचे की धारा लगाने का डर दिखाकर 40000 हजार रुपए भी ऐंठे हैं तथा धारा 151 में चालान भी किया गया है।क्षेत्राधिकारी नगर से हुई बातचीत में उन्होंने बताया की मामले को संज्ञान में ले लिया गया और जांच शुरू कर दी गई है। जांच के लिए क्षेत्राधिकारी मंडावर थाने पहुंच रहे हैं।उधर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन जिले में
शांति व्यवस्था दुरुस्त करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन चंद विभाग के लोग अपने ही विभाग को बदनाम करने में लगे हुए हैं।
अब देखना यह होगा की क्षेत्राधिकारी की जांच में क्या परिणाम निकलता है तथा फरियादी की बात में कितनी सच्चाई है।