दिल्ली में जाम से है जनता परेशान

Spread the love

रिपोर्टर /मोहम्मद राशिद (परिपाटी न्यूज़)

ओखला न्यू दिल्ली (परिपाटी न्यूज़ न्यू) दिल्ली में जाम से परेशान लोग बेहाल नजर आ रहे हैं !कहीं गर्मी कहीं जाम जनता का जीना हुआ मुश्किल आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के द्वारा दी गई टिप्पणी में कहा गया कि हमने दिल्ली की जनता को और बाहर से आए हुए लोगों को जाम से निजात दिलाई है! सब दिखाई दे रहा है! जनता को कितना रोड पर ट्रैफिक है! निकलना दुश्वार हो रहा है! उससे ज्यादा गर्मी है! लोग गर्मी से

परेशान घंटो घंटो जाम में फंसे रहते हैं! 24 के 24 घंटे यहां जाम बहुत ज्यादा दिखाई दे रहा है ! जिससे लोगों का अपने स्थान पर पहुंचने के लिए बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है! अतिक्रमण उससे कई गुना ज्यादा है! किसी भाई को कोई परेशानी या बीमारी हालत में अगर अस्पताल ले जाना चाहे तो एक से डेढ़ घंटा घर

से निकालने में लगता है! जिस तरीके से उत्तर प्रदेश का अति किरण खत्म हुआ है! दिल्ली का अतिक्रमण भी खत्म होना चाहिए यही हाल रहा तो जनता नाकार देगी इस बार अरविंद केजरीवाल की सरकार मैं इतना अतिक्रमण ट्रैफिक से लोग परेशान हैं! हर चौराहे पर रोड पर जाम ही जाम नजर आ रहा है! आम आदमी पार्टी की सरकार पर अबकी बार जनता यही आरोप लगा रही है! कि अतिक्रमण बहुत ज्यादा दिल्ली में है! जाम कोई खत्म नहीं हुआ है! जिससे जनता परेशान है!

Leave a Comment