रिपोर्ट- अमित सैनी/ रायवाला
रायवाला परिपाटी न्यूज। थाना रायवाला पुलिस क्षेत्रान्तर्गत गाडीयो से बैटरीयाँ चुराने की घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 28.03.2024 को वादी नवनीत कंसल पुत्र रामसेवक कंसल निवासी गली नं0 A9 खैरी रोड नेपाली फार्म के पास (ऋषिकेश) थाना रायवाला जि0 देहरादून 9414115500 द्वारा सूचना दी की हमारी 5 गाडीया (आईस्क्रीम वैन) हमारे निर्माणाधीन मकान के
पास में खडी हुई है उनकी बैटरीया चोरी कर अपने वाहन मे रखकर भाग रहे दो युवको को पकड लिया गया है । जिस सूचना पर थाना रायाला पुलिस तत्काल मौके पर पहुचकर दोनो अभियुक्तगणो को मय वाहन के थाने पर लाये तथा सहायक पुलिस अधीक्षक /थाना प्रभारी महोदय द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पर मु0अ0स0 64/24 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत कराया गया ।थाना रायवाला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पकडे गये अभियुक्तगणो से सख्ती से पूछताछ करने के पश्चात अभियुक्तगणो की निशानदेही पर 03 अन्य चोरी की बेट्रीयाँ खाण्ड गाँव न0 01 सर्विस रोड से आगे कच्चे मार्ग राजाजी नेशनल पार्क जंगल मे पानी के टंकी के
पास झाडीयो से बरामद की गयी । चोरी करने वाले अभियुक्त को चोरी के सम्पूर्ण माल सहित व चोरी मे प्रयुक्त वाहन एक्टीवा स्कूटी संख्या UK14G-6714 के साथ गिफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता सुमित थापा पुत्र गोम सिंह थापा नि0 इन्द्रा कालोनी प्रतीतनगर रायवाला उम्र-33 वर्ष, सौरभ नेगी पुत्र स्व0 मदन सिंह नेगी नि0 खाण्डगाँव नं0 1 रायवाला देहरादून उम्र – 23 वर्ष, बरामदगी का विवरण, चोरी की गयी 05 बैटरीया बरामद । अनुमानित किमत (30000), घटना मे प्रयुक्त वाहन एक्टीवा संख्या UK14G-6714 को कब्जे पुलिस लेकर एमवीएक्ट मे सीज किय गया । पुलिस टीम अ0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार ,थाना रायवाला, हे0कानि0 336 शहवान अली ,थाना रायवाला ,कानि0 980 गोनीपुरी ,थाना रायवाला, अभियुक्तगणो से चोरी की घटना मे प्रयुक्त वाहन एक्टीवा संख्या UK14G-6714 को एमवी एक्ट मे सीज किया गया । अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है। अभियुक्त को समय से मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।