अश्वनी कुमार ने सब इंस्पेक्टर बनकर किया गांव का नाम रोशन

Spread the love

रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपुर बिजनौर, (परिपाटी न्यूज़)क्षेत्र के गांव बीरबलपुर उर्फ बूढ़पुर निवासी अश्वनी कुमार पुत्र तिलक सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनकर माता-पिता और गांव का नाम रोशन किया है इसके लिए अश्वनी ने बहुत ही संघर्ष किया और कड़ी मेहनत की वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर जिला बागपत में तैनात हैं।वह एक कुशल, ईमानदार ,कर्तव्यनिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर के साथ साथ साहित्य प्रेमी

भी हैं।अब तक उनके दो काव्य संग्रह प्रेम स्मृति सी तुम और प्रेम प्रकाशित हो चुकी हैं।माता रानी देवी और पिता तिलक सिंह के संस्कारों में रहकर ग्रामीण परिवेश में रहकर अश्वनी कुमार ने अंग्रेजी साहित्य से एम ए और बी एड किया है।खेल कूद में रुचि रखने वाले अश्वनी कुमार ने मार्शल आर्ट्स में कराटे प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान भी प्राप्त किया था।अपनी सफलता का श्रेय वह अपने माता पिता के साथ के के कोचिंग संस्थान के संस्थापक कमल कुमार यादव को देते हैं।उन्होंने सुल्तानपुर से एक साल का प्रशिक्षण प्राप्त किया था।पहली पोस्टिंग जिला बागपत में मिली है।अश्वनी कुमार का कहना है कि उनकी साहित्य यात्रा निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Comment