राजा का ताजपुर में भी दिखाई दिया लॉकडाउन का असर

Spread the love

संवाददाता अतुल कुमार/परिपाटी न्यूज मीडिया

ताजपुर ,बिजनौर (पीपीएन) आज दिनांक 18/04/2021 राजा का ताजपुर में सरकार द्वारा लगाए गए लाँकडाउन का पूर्ण रूप से असर रहा जिसमें हमने मेन मार्केट चौक बाजार से लेकर बस स्टैंड और सभी गली मोहल्लों में देखने का प्रयास किया लेकिन यहां पर सभी जगह खाली ही नजर आए बहुत जरूरी काम से ही व्यक्ति एक दो की संंख्या में बाहर नजर आए और सभी ने लॉकडाउन प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन किया और मास्क का भी प्रयोग किया। किसी तरह की यहां भीड़ भाड़ नजर नहीं आई यह अच्छी बात है कि ताजपुर के नागरिक अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत जागरूक है। जिससे उनको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसीलिए लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करते नजर आए। पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के कारण किसी तरह की कोई समस्या नहीं दिखाई दी