रिपोर्टर- अखिलेश तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
पीलीभीत पीपीएन। नामांकन वापस करने का दबाव बनाने को बीडीसी प्रत्याशी का अपहरण करने का आरोप बरखेड़ा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत चार पर लगाया गया। बीडीसी प्रत्याशी की पत्नी की ओर से पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही थी कि दूसरे ही दिन अपहृत बताया गया प्रत्याशी एसपी कार्यालय पहुंच गया और अपहरण की बात से इनकार कर दिया। एसपी ने मामले में प्रत्याशी के कोर्ट में बयान कराने के निर्देश दिए। इस पर दियोरियाकलां पुलिस उसे साथ ले गई। मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।
दियोरियाकलां कोतवाली क्षेत्र के गांव बढ़ारा निवासी मनीषा देवी ने शुक्रवार रात कोतवाली में अपने पति बीडीसी प्रत्याशी ओमकार के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके पति बीडीसी पद पर चुनाव लड़ रहे हैं, जोकि अपना नामांकन भी करा चुके हैं। 15 अप्रैल यानी बृहस्पतिवार की शाम चार बजे बरखेड़ा क्षेत्र के गांव बहादुरपुर हुक्मी निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक गंगवार, बृजपाल सिंह, संजीव गंगवार, महिपाल गंगवार उसके घर में घुस आए। गाली गलौज करते हुए नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया। फिर अगवा कर कार में डालकर अपने साथ ले गए। पति के साथ अनहोनी न हो जाए, इस वजह से उस वक्त पुलिस को सूचना नहीं दी गई। दूसरे दिन तहरीर देने कोतवाली आई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत चार लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इसके बाद पुलिस अपहृत बताए गए बीडीसी प्रत्याशी की तलाश में जुट गई। सर्विलांस टीम को भी लगा दिया गया। मगर कुछ पता नहीं लग सका। इसी बीच शनिवार दोपहर 12 बजे बीडीसी प्रत्याशी ओमकार खुद ही एसपी कार्यालय पहुंच गया। उसने पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई अपहरण की रिपोर्ट खारिज करने की मांग की। बताया कि वह उत्तराखंड के चंपावत में मां पूर्णागिरि धाम दर्शन करने इन्हीं चारों लोगों के साथ गया था। अपहरण नहीं किया गया था। इसका शपथ पत्र भी एसपी को दिया। प्रत्याशी की पूरी बात सुनने के बाद एसपी ने दियोरियाकलां कोतवाल मनीराम सिंह को पुलिस लाइन बुला लिया। फिर ओमकार का कोर्ट में बयान कराने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ओमकार को लेकर चली गई।मुझे नहीं पति वापस आने की जानकारी
अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला मनीषा देवी का कहना है कि उनके पति को जबरन आरोपी ले गए थे। इस पर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। शनिवार को पति वापस आ गए हैं या नहीं, अभी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने भी कोई सूचना नहीं दी है।
मैने किसी का अपहरण नहीं किया। ओमकार के परिवार से भी मेरी कोई रंजिश नहीं है। गलत फहमी में आकर मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। यह बात खुद अपहृत बताए गए ओमकार ने एसपी के सामने पेश होकर कह भी दी है। – अशोक गंगवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख
बीडीसी प्रत्याशी के अपहरण का आरोप लगाते हुए उसकी पत्नी ने तहरीर दी थी। उस पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच चल रही थी। मगर इसी दौरान अपहृत बताया गया प्रत्याशी खुद कार्यालय में पेश हुआ और अपहरण के आरोप से इनकार कर दिया है। उसके कोर्ट में बयान कराए जाएंगे। उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। – किरीट कुमार, एसपी