रिपोर्ट,, अमित कुमार ( परिपाटी न्यूज़ )
कांठ मुरादाबाद(परिपाटी न्यूज़) आज नगर पंचायत कांठ मे संतोष फिजियोथैरेपी सेंटर डॉक्टर अशोक चौहान के आवास पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में वीर शिरोमणि राष्ट्र नायक महान योद्धा महापराक्रमशाली महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर एक शोक सभा की गई शोक सभा में परमवीर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके पुष्प श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए वक्ताओं ने महाराणा प्रताप जी के शौर्य पराक्रम त्याग पर प्रकाश डाला तथा डॉक्टर अशोक चौहान ने कहा की महाराणा प्रताप जी ने मुगलों को तथा अकबर को युद्ध के मैदान में अपने पराक्रम से
धूल चटा दी और उन्होंने भारत राष्ट्र का सर न झुकने दिया उन्होंने युद्ध के मैदान में किसी जाति या धर्म विशेष के लिए लड़ाइयां या युद्ध नहीं लड़ी उन्होंने पूरे राष्ट्र के लिए सभी जाति धर्म के लिए युद्ध लड़ा फिर भी विषम परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और दुश्मनों से डटकर मुकाबला किया उनका त्याग बलिदान शौर्य इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में लिखा गया उन्हें हम सभी प्रेरणा स्रोत मानकर उनके त्याग बलिदान शौर्य भूखे प्यास से रहकर भी राष्ट्र के लिए लड़ाइयां लड़ी और अंत में अपने प्राणों की आहुति दे दी उनकी जीवनी या जीवन शैली से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और त्याग की भावना राष्ट्र प्रेम की भावना अपने दिल में लेकर कार्य करना चाहिए उनके घोड़े चेतक ने भी युद्ध के मैदान में डटकर साथ दिया और अंत में अपने प्राण त्याग दिए शोक सभा में उपस्थित डॉक्टर अशोक चौहान, डॉक्टर कमल आर्य ,ललित ,लक्की कुमार ,मनीष कुमार, हर्ष पाल सिंह, मुकुल , राजू सिंह ,अभिषेक , अरविंद कुमार ,विवेक शानव , सर्वश्रेष्ठ चौहान आदि उपस्थित रहे