यूपी के खनन माफिया के सामने हरिद्वार प्रशासन हुआ फेल

Spread the love

अमित सैनी/रायवाला

रायवाला परिपाटी न्यूज। उत्तराखंड राज्य के लक्सर भोगपुर जॉन में जो स्टोन केशर चल रहे हैं यहा से लगभग 90% खनन सामग्री उत्तर प्रदेश के वाहनों को ओवरलोड भरी जा रही है और यह यूपी के वाहन

उत्तराखंड राज्य की जीएसटी व खनन की रोयल्टी की चोरी कर रहे हैं जिससे उत्तराखंड राज्य को राजस्व की बहुत बड़ी हानि हो रही है और स्थानीय लोगों का भी रोजगार खत्म हो रहा है प्रतिदिन यूपी के मुजफ्फरनगर की साइड से भोगपुर क्रेशर से 150-200 गाड़ीया

ओवरलोड खनन सामग्री लेकर जा रही है महोदय एक गाड़ी में लगभग 800 से 1000 कुंटल तक खनन सामग्री बिना GST बिल व खनन रोयल्टी के परिवहन की जा रही है जिससे उत्तराखंड राज्य को प्रतिदिन लाखों की जीएसटी चोरी का नुकसान हो रहा है। महोदय इन वाहनों से राज्य की सड़कों को भारी नुकसान हो रहा है यह ओवरलोड गाडीयां लक्सर, रुड़की से होकर मुजफ्फरनगर को जाती है इन गाड़ीयों पर ना तो लक्सर पुलिस की नजर पड़ती है और ना ही यह गाड़ीया रुड़की आरटीओ की पकड़ में आती। महोदय इस तरह इन अवैध तरीके से खनन सामग्री का परिवहन होने से राज्य में खनन सामग्री के रेट आसमान छू रहे हैं जिससे आम जनता को अपना मकान बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अमित सैनी ने की मेरा महोदय से निवेदन है कि दुसरे राज्य में माल जाए कोई दिक्कत नहीं परंतु वैद्य तरीके से खनन सामग्री रोयल्टी व जीएसटी बिल पर अंडर लोड जानी चाहिए। जिससे उत्तराखंड राज्य को जीएसटी बिल व राज्य की सड़कों को नुकसान से बचाया जा सके।