अनुपस्थित मतदान कार्मिकों को अंतिम अवसर के रूप में 13 अप्रैल को उपलब्ध कराया जाएगा

Spread the love


संवाददाता विक्की जोशी/परिपाटी न्यूज मीडिया

बिजनौर (पीपीएन) विवेक कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित मतदान कार्मिकों को अंतिम अवसर के रूप में 13 अप्रैल को उपलब्ध कराया जाएगा प्रशिक्षण, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले मतदान कार्मिकों के विरुद्ध होगी एफ आई आर दर्ज… मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में नियुक्त ऐसे अभी मतदान कार्मिक (पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय) जो 09 अप्रैल से 11 अप्रैल,21 तक सम्पन्न हुए प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसी भी कारण से अनुपस्थित रहे हैं, को एक अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी अनुपस्थित रहने वाले मतदान कार्मिकों को आगामी 13 अप्रैल,21 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा अपरान्ह 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विवेक कॉलेज, नूरपुर रोड, बिजनौर में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले मतदान कार्मिकों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराते हुए राज्य निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अनुरूप कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।