ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Spread the love

हरिद्वार परिपाटी न्यूज़/ सुमित सैनी
पिरान कलियर ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ इकाई उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने देहरादून स्थित बीजापुर गेस्ट हाउस में उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री माननीय तीरथ सिंह रावत जी से मुलाकात कर कोरोना की जंग जीतकर आये और उत्तराखंड की नई पारी की शुरुआत करने के लिए पूरे उत्तराखंड धनगर समाज की ओर से बुग्गा भेंट कर शुभकामनाएं दी साथ ही धनगर समाज के सामने आ रही प्रसाशनिक और आधिकारिक बाधाओं से अवगत कराया
माननीय मुख्यमंत्री जी ने जल्द समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन समाज को दिया और बताया है कि हमारी सरकार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनता को प्राथमिकता दे जनप्रतिनिधियों के सम्मान करें और फाइलों को लटकाया न जाये
इससे धनगर समाज को आशा ही नही पूरी उम्मीद है कि समस्या का समाधान जल्द ही होगा धनगर समाज माननीय मुख्यमंत्री जी के मिलनसार रवैये से गदगद हैं इस अवसर पर ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ इकाई उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारिणी के जगपाल धनगर जी,बिजेंद्र धनगर जी व जिला कार्यकारिणी हरिद्वार से रंजन धनगर जी ,पवन धनगर जी ,पंकज धनगर जी उपस्थित रहे