गोंड की विधायकी गयी

Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट परिपाटी न्यूज़ मीडिया लखनऊ

लखनऊ (परिपाटी न्यूज़) – उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की दुद्धी सीट से विधायक रामदुलार गोंड को एमपी -एम0 एल0 ए0 कोर्ट ने नाबालिग से रेप के मामले में 15 दिसम्बर को सजा सुनाई थी, आज 9 दिन बाद उन्हें विधायक के पद से भी हटा दिया गया है। सोनभद्र जिले के दुद्धी इलाके के रासपहरी गाँव के रहने वाले 49 साल के रामदुलार गोंड भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। साल 2022 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता विजय सिंह गोंड को 6 हजार से ज्यादा वोटो से हराकर जीत हासिल की थी।

रामदुलार ने 12 वीं तक पढ़ाई की है और अपने चुनावी हलफनामे में अपना व्यवसाय कृषि बताया है। उनकी पत्नी सुरतन देवी रासपहरी गाँव की प्रधान रह चुकी हैं। इसके पहले रामदुलार भी गाँव की प्रधानी संभाल चुके हैं। घटना 4 नवंबर 2014 की है जब वो गाँव के प्रधानपति हुआ करते थे इसी दौरान रामदुलार के खिलाफ एक शख्स ने म्योरपुर थाने में शिकायत करते हुए कहा कि उसकी बहन के साथ उन्होंने बलत्कार किया है और साथ ही ये पिछले एक साल से पीड़ित को धमकाकर उसके साथ रेप करते रहे हैं। मामले की जांच के बाद पुलिस ने रामदुलार के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसका फैसला कोर्ट ने 15 दिसम्बर को सुरक्षित कर लिया था। जिसके चलते उन्हें विधायक के पद से स्थापित किया गया है।

Leave a Comment