रिपोर्ट -अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया चांदपुर
चांदपुर बिजनौर ( परिपाटी न्यूज) जिला बिजनौर के तहसील चांदपुर के बसन्ती धर्मशाला में शिव सेना की एक बैठक बसंती देवी धर्मशाला में आयोजित की गई। पंडित नरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता व संचालन शोभित गुर्जर जिला महामंत्री ने किया बैठक में बोलते हुए शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने कहा कि जिले में बढ़ती ठंड के कारण छुट्टा व निराश्रित गोवंश बीमार हो रहा है वह ठंड के कारण कुछ गोवंश मर भी रहे हैं हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि एक सप्ताह के अंदर छुटे गौवंश को पकड़वाकर तुरंत गौशाला में भिजवाया जाए। शासन प्रशासन को गौशालाओं का भी आकस्मिक निरीक्षण करना चाहिए वहां पर भी कुछ गौशाला में गोवंश की बहुत दुर्दशा हो रही है।
थोड़ी जगह में टीन डाल कर खुले में बंध रहे हैं। कुछ गौशाला में खाने के लिए उनके नाम मात्र का चारा दिया जा रहा है जिससे गोवंश भूखा तड़प तड़प कर मर रहा है ऐसी गौशाला का भी शिवसेना अपने स्तर से निरीक्षण करेगी और जिस गौशाला में कमियां पाई जाती हैं उसके खिलाफ शिवसेना धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। शिवसेना राज्य उप प्रमुख पंडित नरेश कुमार शर्मा ने कहा कि हम गो वंश पलकों से भी निवेदन करते हैं। की ऐसी ठंड में कोई भी अपना गोवंश जैसे बुजुर्ग गोवंश या बच्चा गोवंश जो दूध छोड़ देता है।
उसे घर से निकाल देते हैं गोवंश पालकों से शिवसेना विनती करती है। ऐसा ना करें बैठक में शोभित गुर्जर जिला महामंत्री राजीव अहलावत राधेश्याम आर्य बंटी शहरावत रामगोपाल सहरावत आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।
(संवाददाता- अजमल अंसारी)