अज्ञात वाहन से टक्कर मौके पर मौत
संवाददाता मनोज कुमार सैनी
दारानगर गंज परिपाटी न्यूज। लक्खिवाला(लखपत नगर ) के पास कल शाम लगभग 7:00 बजे के समय अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुष्टि हुई है की दोनों युवा
ग्राम चंदनपुर के हैं। मोटरसाइकिल का नंबर 3494 है। सचिन पुत्र हेमराज(15)बर्ष नीरज पुत्र नरेश (16)बर्ष विदुर कुटी चौकी गंज से मिली जानकारी में की एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दूसरे को उपचार के लिए बिजनौर रेफर कर दिया गया। घायल की स्थिति बहुत गंभीर बताई जा रही है।