सौफतपुर स्पोर्ट्स अकादमी में होगा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्ट-रक्षक राजपूत
नांगल सोती/ बिजनौर, (परिपाटी न्यूज)। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवम् प्रादेशिक विकास दल अधिकारी विकास खंड नजीबाबाद ने जानकारी देते हुए बताया की युवा कल्याण एवम् प्रादेशिक विकास दल के बैनर तले होने जा रहे विकास खंड नजीबाबाद की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रातःकाल , दिनांक 1 दिसंबर 2023 को सौफतपुर स्पोर्ट्स अकादमी,
चंदक हरिद्वार रोड़ सौफतपुर में होने जा रहा है।यह अकादमी वही अकादमी है जिसके कोच कपिल राणा ने हाल ही में अपने क्षेत्र एवम् बिजनौर जिले का भी, राज्य स्तर पर ही नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी झंडा लहराया है। हाल ही में हुए नॉर्थ जोन नेशनल में इसी अकादमी के दो बच्चों ने पदक जीतते हुए, खेलो इंडिया प्रतियोगिता में जगह बनाई और सीबीएसई क्लस्टर नेशनल में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया था।यह खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सब जुनियर, जुनियर एवम् सीनियर वर्ग के लिए आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के सभी खेल, वॉलीबॉल और कबड्डी खेलों का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर तक होने वाले खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए द्वार खोलती है।