सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर में जूनियर कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह…..

Spread the love

राजवीर सिंह तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

हरिद्वार पीपीएन। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में जूनिियर कक्षाओं का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि उत्तम स्वामी जी महाराज एवं डॉ रमेश भाटिया द्वारा दीप प्रज्वलन एवं छात्र-छात्राओं की सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल एवं करनेश सैनी ने स्वामी महाराज का स्मृति चिन्ह एवं पुष्प पुष्प भेंट करके स्वागत किया । स्वामी जी महाराज ने कहा सरस्वती विद्या मंदिर ज्ञान, संस्कृति एवं परंपराओं का योग हैं।

सरस्वती विद्या मंदिर एक वाटिका के समान हैं जिनको हमने पुष्पित एवं पल्लवित होते देखा है ।तत्पश्चात उन्होंने छात्रों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।

भारतीय शिक्षा समिति,उत्तराखंड के प्रदेश निरीक्षक डॉ. विजय पाल सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा जगत बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर की कार्यप्रणाली का उल्लेख करते हुए कहा की आज इसका सुखदायी परिणाम निकला है।

उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को उनकी उपलब्धि के लिए आशीर्वाद और मंगल कामनाएं दी। मुख्य अतिथि ने कक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। मुख्य अतिथि ने विद्या मंदिरों की शिक्षण शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बार कोरोना वायरस काल में भी सरस्वती विद्या मंदिरों में शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं हुआ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से शिक्षण कार्य करते हुए सरस्वती विद्या मंदिरों ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उपप्रधानाचार्य अजय सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य और विद्यालय के शिक्षक भूपेंद्र सिंह, विजय अग्रवाल , गणेश उपाध्याय, कृष्ण गोपाल रतूड़ी, सोनी त्यागी, रजनीश शैलेंद्र जी रमाकांत यानी जी एवं अर्जुन सिंह अदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment