Report- Alka Johri/Paripati News Media
मथुरा पीपीएन। गोकुल, वृंदावन, मथुरा, गोवर्धन, बरसाना आदि स्थानों पर हरिद्वार से घूमने के लिए यात्रियों ने एक दल के रूप में आकर धार्मिक स्थानों के दर्शन किए, गुरु कृपा टूर एंड ट्रेवल्स के सौजन्य से मथुरा के पावन तीर्थों के दर्शन कराये गये।
आपको बता दें गुरु कृपा टूर एंड ट्रेवल्स लंबे समय से यात्रियों को धार्मिक स्थानों पर घुमाने की यह सेवा करते चले आ रहे हैं, अपने न्यूनतम खर्च पर अर्थात यूं कहें कि जो खर्च आता है उसी पर यात्रियों को तीर्थधाम घुमाने का एक पुण्य कमाते हैं
एक भाषा में हम इसे नो प्रॉफिट नो लॉस भी कह सकते हैं, गुरु कृपा टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक देवेंद्र जोहरी ने बताया कि ऐसा कार्य करने से मुझे आत्मिक शांति होती है l
और ऐसा लगता है कि जो लोग धार्मिक स्थान पर जाने की इच्छा रखते हैं परंतु खर्च अधिक होने से जा नहीं पाते इस कारण से कम खर्च पर मैं उन्हें तीर्थ धाम के दर्शन करा देता हूं, इसमें वे भी खुश और अपना भी आत्मिक शांति प्रसंता होती है,