जहानाबाद गंज, बिजनौर पीपीएन। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के निकटवर्ती क्षेत्र ग्राम जहानाबाद का है। जहां पर बिजनौर डिपो द्वारा एक बस ग्राम जहानाबाद से सीधे दिल्ली के लिए चलाई जाती थी थी। परन्तु कोरोना काल के चलते वह सेवा शाशन द्वारा बंद कर दी गई थी जो की अभी तक बंद है। ओर अभी तक पुनः सेवा प्रारंभ नहीं हो पाई है। जिससे यात्रियों को बहुत ज्यादा परेशानी है तथा साथ ही जो क्षेत्र के व्यापारियो में भी रोष व्याप्त हो रहा हैं जोकि उनका सामान आता का बंद हो गया है और इससे व्यापारियों को बहुत बड़ा नुकसान हैं परिपाटी न्यूज ने जब व्यापारियों से संपर्क साधा तो उन्होंने बताया हमारा तो नुकसान है ही पर यहां कुछ आस्था के केंद्र भी है। जहां पर यात्री आते हैं और जैसे कि प्राचीन विदुर कुटी आश्रम, लहराती मां गंगा और सिद्ध धाम महेश आश्रम आश्रमों के दर्शन करने जो यात्री आते हैं चाहे वह दिल्ली के हो या मेरठ के या फिर हस्तिनापुर के वह सब परेशान हैं। और साथ ही यदि हम बात करें विद्यार्थियों की तो वह अपने पढ़ने लिखने या फिर कोई परीक्षा का पेपर हो इन सभी से बस के ना चलने से सभी व्यक्ति परेशान है तथा साथ ही परिपाटी न्यूज ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ए0 आर0 एम0 बिजनौर से संपर्क साधा तो उन्होंने बताया की हमारे पास अभी कोई नई बस नहीं है। वह पुरानी चाहिए तो जहानाबाद से मेरठ के लिए चलवा देंगे और वह जनता का कहना है। हमें जहानाबाद से दिल्ली के लिए ही चाहिए और हम उन्हें से पुनः निवेदन करते हैं मुरादाबाद आरव एमव से व एव आरव एमव बिजनौर कि बस को तत्काल ही चलाने की कृपा करें ओर परिपाटी न्यूज शासन से बस सेवा को दिल्ली तक पुनः चलाने की अपील करता है i
कैमरामैन दीपक भार्गव के साथ, विक्की जोशी की रिपोर्ट