जिला ब्यूरो एसoपीo तंवर
बिजनौर (पीपीएन) जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने जिला मत्स्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मत्स्य संपदा योजना का लाभ पूर्ण मानक के अनुसार पात्र लाभार्थियों को पहुंचाना सुनिश्चित करें और लाभार्थियों के चयन का स्वयं सत्यापन करें तथा संतुष्ट होने के बाद ही योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि लाभार्थियों के चयन में पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता प्रदर्शित नज़र आए और कोई भी अपात्र व्यक्ति प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के लाभ से लाभान्वित न होने पाए।
जिलाधिकारी पांडे कलैक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिले में मत्स्य उद्योग से संबंधित बहुत संभावनाएं और व्यापक क्षेत्र हैं, जिनका समुचित रूप से नियोजन करने से जिले मंे मत्स्य व्यापार से संबंधित लोगों को लाभान्वित किया जा सकता है। उन्होंने मत्स्य अधिकारी को निर्देश दिए
कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना सहित शासन द्वारा मत्स्य से संबंधित संचालित योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें और उन्हें मत्स्य व्यापार एवं उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि वे पे्ररित हो कर स्वरोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए योजनाओं के लाभार्थियों के चयन में पूर्ण पारदर्शिता बरतें और कोई भी अपात्र व्यक्ति योजना से लाभान्वित न होने पाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी सुधीर कुमार सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।