माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से आशीर्वचन दिया जाएगा:मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह

Spread the love

जिला ब्यरो – एसoपीo तंवर

बिजनौर (पीपीएन) 04 फ़रवरी को माननीय प्रधानमंत्री जी चौरी चौरा शताब्दी समारोह का शुभारंभ करेंगे, इसके अंतर्गत चौरी चौरा थीम सॉन्ग पर प्रस्तुति, चौरी चौरा पर आधारित डाक टिकट का विमोचन, माननीय मुख्यमंत्री का उद्बबोधन एवं माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से आशीर्वचन दिया जाएगा-मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह
मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 04 फरवरी,2021 से
04 फरवरी,2022 तक की अवधि में चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभगों के माध्यम से भिन्न भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया

जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्वाहन 11:00 माननीय प्रधानमंत्री जी चौरी चौरा शताब्दी समारोह का शुभारंभ करेंगे इसके अंतर्गत चौरी चौरा थीम सॉन्ग पर प्रस्तुति, चौरी चौरा पर आधारित डाक टिकट का विमोचन, माननीय मुख्यमंत्री का उद्बबोधन एवं माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से आशीर्वचन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिले के महत्व शहीद स्मारकों शहीद स्थलों में शहीद के नामों में संबंधित घटना तथा संबंधित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों पर आधारित गोष्ठियों एवं कवि सम्मेलन आदि का आयोजन कराया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी के पी सिंह आज शाम 4:30 बजे स्थानीय विकास भवन में आयोजित चौरी चौरा कांड शताब्दी महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप प्रदान करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।


उन्होंने निर्देश दिए कि चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव राज्य स्तरीय आयोजन समिति द्वारा अनुमोदित तथा लोक अर्पित प्रतीक चिन्ह का प्रयोग सभी सरकारी पत्राचारों, प्रकाशनों, स्टेशनरी एवं वर्षभर आयोजित होने वाले समस्त आयोजनों में अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 04 फरवरी 2021 को सभी ग्रामों एवं नगर निकायों के विद्यालय अथवा स्थलों से प्रातः 8:00 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएंगी जो शहीद स्मारक पर पहुंच कर समाप्त होंगी। प्रभात फेरी में एनएसएस, एनसीसी, सिविल डिफेंस, स्काउट गाइड, समाजसेवी संस्थाओं आदि वॉलिंटियर्स को भी सम्मिलित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कि प्रभात फेरी में प्रतिभागियों द्वारा हाथ में लेकर चलने वाले बैनर तथा बोले जाने वाले स्लोगन पूर्व में ही तैयार कराना सुनिश्चित कर लें तथा इस अवसर पर कोविड-19 के अंतर्गत जारी शासनादेशों के अनुपालन के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने 04 फरवरी 2021 को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 8:00 बजे सभी ग्राम तथा नगर निकाय के विद्यालयों से प्रभात फेरिया निकाली जाएंगी पूर्वाहन 10:00 बजे वंदे मातरम का गायन स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारकों, शैक्षिक संस्थानों में विद्यार्थियों, कलाकारों एवं आमजनों द्वारा पूर्वाहन 10:15 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित, 5:30 बजे पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रधुन, शाम 6:30 बजे दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त कार्यक्रम के अवसर पर प्रातः 9:30 बजे माननीय मंत्रीगण, सांसद, विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं शहीदों एवम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शहीद स्मारकों पर उपस्थित रहने के लिए आमंत्रित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को निर्देश दिए कि 04 फरवरी से पूर्व जिला प्रशासन से संबंधित करते हुए सभी महत्वपूर्ण शहीद स्मारक/शहीद स्थलों की सफाई का कार्य सुनिश्चित कर लिया जाए तथा जहां तक संभव हो सके शहीदों के नाम नाम पट्टिकाएं तथा स्मारक आदि के संबंध में साइन बोर्ड भी लगाए जाना सुनिश्चित करें।