गुजरात सूरत पीपीएन। एक 13 साल की बच्चे को अपने छोटे भाई के साथ एक अन्य बच्चे की लड़ाई से इतना क्रोध आ गया कि उसने डंडे से मारकर 12 साल के बच्चे की हत्या कर दीसूरत के पांडेसरा इलाके में 12 वर्षीय बच्चे की लाश भेस्तान की झाड़ियों में मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस को लाश के पास जिस बच्चे की हत्या हुई उसकी उम्र तक़रीबन 12 वर्ष रही होगी. ऐसे में भला बच्चे का दुश्मन कौन हो सकता है और उसकी हत्या करने वाला कौन हो सकता है?