![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-18-at-6.38.42-PM-45-1024x81.jpeg)
संवाददाता – देवेश्वर धीमान
गंज बिजनौर (पीपीएन) निजामतपुरा गंज पंचायत के ग्राम निजामत के निवासी अतुल सैनी उर्फ मोनू सैनी आज समाज सेवा करने के लिए जनता के बीच तैयार रहते हैं तथा यदि हम बात करें राजनीति की तो वह एक जिला पंचायत सदस्य पद के लिए इस बार उम्मीदवार हैं अतुल सैनी का कहना है कि मैं जीतू या हारू यह तो जनता के हाथ में है। लेकिन मैं अपने समाज सेवा जैसे करता आ रहा हूं वैसे ही करता रहूंगा। अगर जनता मेरा सहयोग करें तो मैं अपने कार्य को पूर्ण दृढ़ता और ईमानदारी से करता रहूंगा तथा अतुल उर्फ मोनू सैनी पिछले काफी समय से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुके हैं
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-29-at-8.18.52-PM-1-1-1024x576.jpeg)
जिसके दौरान उन्होंने कई बार जिला बिजनौर वार्ड नंबर 24 की सभी पंचायतों के भी दौरा किया है और अपनी जीत को सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं,,याद दिलादें परिपाटी न्यूज़ पहले ये रिपोर्ट दी थी कस्बा गंज क्षेत्र के आसपास के गांव ही बिजनौर की वार्ड नंबर 24 सीट से सदस्य पद का इलेक्शन तय करते हैं क्योंकि 15000 के आसपास बोट ग्राम पंचायत निजामत पुरा गंज, दारानगर और जहानाबाद इन्हीं तीन पंचायतों के हैं
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-29-at-8.18.52-PM-2-1-1024x576.jpeg)
जिन पर हर बार सभी चुनावी खिलाड़ियों की नजर रहती है इसलिए अतुल उर्फ मोनू सैनी भी अपना ज्यादा से ज्यादा समय इसी क्षेत्र में दे रहे हैं इसका एक कारण यह भी है कि मोनू सैनी इसी क्षेत्र के निवासी हैं जिस कारण उन्हें इस गंज अधिक सपोर्ट मिलने की उम्मीद हैं परिपाटी न्यूज़ से बातचीत के दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 24 में स्थित सभी 36 गांवों से मुझे पूरा प्यार, सहयोग और आशीर्वाद मिलने की बात कही,,इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं लोगों से वादा करता हूं आपके प्यार और आशीर्वाद के दम पर मैं विजयी होकर आपके बीच हमेशा रहूंगा
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-29-at-8.18.52-PM-4-1024x576.jpeg)
और आपके क्षेत्र के सभी विकास कार्यों को भली-भांति निष्ठा के साथ पूरा करूंगा! मोनू सैनी इसके एक पढ़े लिखे और लोगों पसंद आने साफ छवि व्यक्ति हैं,,, परिपाटी न्यूज़ से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं इलेक्शन से पहले भी लोगों के बीच ही रहा हूँ और सेवा की है और इलेक्शन के बाद भी लोगों के बीच रहकर सेवा ही करूँगा,, मेरे क्षेत्र की जनता मुझे अपना प्यार देकर और अधिक सेवा करने का अवसर देती है तो अपने वार्ड नंबर 24 शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षण संस्थानों जैसे स्कूल, कालेज और कोचिंग सेंटर आदि की ओर ध्यान देकर इनमें सुधार की कोशिश करूँगा जिससे हमारे सभी भाई पढ़ लिख सकें और देश के विकास और भृष्टाचार मुक्त भारत निर्माण में अपना योगदान दे सकें !