परिपाटी न्यूज़ मीडिया ग्रुप रिपोर्ट- जोगेंद्र तोमर पीपीएन पीलीभीत पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ तीन अज्ञात बदमाशों के द्वारा दिनदहाड़े पैर में गोली मारकर लाखों की रकम लूट ली गई है वहीं सूचना पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत मौके पर पहुंचे हैं पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना से संबंधित जानकारी जुटाकर बदमाशों को पकड़ने के लिए तीमों को गठित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले रघुनंदन तराई फिलिंग स्टेशन में काम करते हैं जो आज 3 दिन के बाद जब बैंक खुले तो वह अपने मैनेजर विजय प्रकाश के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर बैंक पैसा जमा करने जा रहे थे।बताया जा रहा है कि बैग में तकरीबन 12 लाख रुपए के लगभग रखे थे,कि जैसे ही वह पेट्रोल पंप से निकले की तीन लोग अपाचे मोटरसाइकिल से उनके पास आए और रघुनंदन को उनके नाम से पुकारा इससे पहले रघुनंदन सब कुछ समझ पाते तीन अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारी दी।उसके बाद बदमाशों के द्वारा मोटरसाइकिल पर बैठे रघुनाथ की आंखों में मिर्ची झोंक दी।यह सब घटना होते हैं साथ बैठा मैनेजर विजय प्रकाश भाग खड़ा हुआ।रघुनाथ मोटरसाइकिल लेकर गिर पड़े और रुपयों से भरा बैग को पकड़े रहे,उसी दौरान लुटेरों ने रघुनाथ के पैर पर गोली मार दी और बैग छीनने की कोशिश की बताया जा रहा है इस दौरान बदमाशों ने दो-तीन फायर और भी किए मगर रघुनंदन में बेग को नहीं छोड़ा।बदमाशों के द्वारा की गई छीना झपटी में बैग से नोटों की गड्डियां निकलकर जमीन पर गिर गई जिसको उठाकर लुटेरे मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहे।गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी पुलिस घायल रघुनंदन को उठाकर जिला अस्पताल लाई है जहां
उनका उपचार चल रहा है।वही घटना की जानकारी होने पर पीलीभीत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना से संबंधित जानकारी जुटाकर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को गठित कर दिया गया है।बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग अभियान जनपद में भी चालू कर दिया गया है।वही साहसी रघुनंदन के अथक प्रयासों के चलते बदमाश शेष रकम को लूटने में नाकाम रहे हैं या यूं कहें रघुनंदन प्रसाद की वजह से ही बाकी रकम बदमाश लूट में नाकाम रहे।