जसपुर क्षेत्र के पतरामपुर वन रेंज में करंट लगने से हाथी की मौत

Spread the love

संवाददाता-नरेंद्र कुमार/परिपाटी न्यूज मीडिया

जसपुर, उत्तराखंड( परिपाटी न्यूज़) l फसलों की रखवाली के लिए लगाई गई तार बाड़ में छोड़े गए करंट की चपेट में आकर एक तस्कर हाथी की मौत हो गई lवन कर्मियों को हाथी का शव एक खाई में पड़ा मिला l विभागीय अधिकारियों ने शव का परीक्षण कराकर उसका विवरण सुरक्षित रख लिया है l शव को जंगल में दफना दिया है पतरामपुर अमानगढ़ टाइगर रिजर्व लगा हुआ है इसीलिए हाथी इधर से उधर आते जाते रहते हैं l अमानगढ़ के जसपुर कक्ष संख्या 11 में वन्यजीवों से फसलों की सुरक्षा के लिए किसान करंट की तारे लगाते हैं इसी तार की चपेट में आकर एक तस्कर हाथी की मौत हो गई l शुक्रवार शाम रेहड़ रेंजर राकेश कुमार शर्मा ने बताया वन कर्मी भोपाल सिंह वनरक्षक नईम अहमद बीट में गशत कर रहे थे इसी दौरान नर हाथी मृत मिला मौके पर पहुंचे वन रक्षकों ने हाथी का निरीक्षण कर उसकी मौत के कारणों के जांच के आदेश दिए पशु चिकित्सकों ने हाथी का पोस्टमार्टम किया और बताया हाथी के सभी अंग सुरक्षित है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने की बात सामने आ रही है।