संवादाता – मो दानिश
हरिद्वार पीपीएन:- पिरान कलियर थाना क्षेत्रान्तर्गत एक बच्चा लावारिस हालात में सड़क पर रो रहा था जिसकी सूचना लोगों द्वारा पिरान कलियर थाना को दी गई, तत्काल सूचना मिलने पर कलियर थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुचें ओर उस बच्चे के माँ-बाप को ढूंढने लगे, पुलिस की मेहनत रंग लाई और बच्चे को मां-बाप से मिलवा दिया। जी हाँ मामला आज पिरान कलियर है जहां थाना हाजा पर एक सूचना प्राप्त हुई की अब्दाल साहब रोड पिरान कलियर पर एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग एक डेढ़ वर्ष है, जो काफी समय से सड़क पर रो रहा था, तथा लावारिस हालत में है,
सूचना पर पहुचे पुलिस के जवान बच्चे को थाने ले आए और बच्चे को उसके परिजनों से मिलाने के लिए तत्काल एक टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए आसपास के लोगों, दुकानदारों व बस अड्डे पर बच्चे की फोटो दिखा कर और मस्जिदों में लाउडस्पीकर के माध्यम से ऐलान करा कर लगभग 2 घंटे की अथक मेहनत के बाद उक्त बच्चे के मां-बाप का पता लग सका। बच्चे का नाम समीर पुत्र नौशाद बताया गया, जिसके पिता नौशाद पुत्र आसिफ निवासी किशन विहार दिल्ली थाना सुल्तानपुरी व अकीला पत्नी नौशाद निवासी उपरोक्त की सुपुर्दगी में सकुशल दिया गया। परिजनों द्वारा अपने बच्चे को सकुशल मिलने पर उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद अदा कर भूरी-भूरी पर की गई। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, कॉन्स्टेबल सोनू कुमार, कांस्टेबल चालक संजीव कुमार, महिला कॉन्स्टेबल सोफिया व महिला कॉन्स्टेबल मनीषा शामिल रही।