उत्तर प्रदेश में भाजपा के आने पर बिजनौर वासी डीजे की धुन पर झूमते हुए नजर आए

Spread the love

संवाददाता-देवेश्वर धीमान/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

गंज बिजनौर परिपाटी न्यूज। उत्तर प्रदेश बिजनौर के निकटवर्ती क्षेत्र ग्राम गंज में भाजपा की सरकार आने पर लोग डीजे की धुन पर झूमते नाचते नजर आए। क्योंकि पहले से ही एग्जिट पोल बता रहे थे कि भाजपा का रुझान तेज है और योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने जा रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारी होली आज से शुरू हो गई है और बुलडोजर बाबा विकास के लिए बुलडोजर चलाएंगे गुंडा

मफियाओं को खत्म करेंगे उत्तर प्रदेश फिर से 5 साल के लिए सुरक्षित हाथों में है। डबल इंजन की सरकार में हमें मुफ्त में राशन दिया गया और मुफ्त में नमक हमने नमक हराम नहीं किया है इसलिए योगी बाबा की सरकार उत्तर प्रदेश में आ गई है। कार्यकर्ताओं में जीत का इतना उत्साह देखने को मिला कि एक कार्यकर्ता ने साईकिल को ही अपने

हाथो में उठा कर इधर उधर घूमना शुरू कर दिया और कहा कि ऐसे ही अखिलेश यादव की पार्टी उत्तर प्रदेश में भटकती नजर आएगी । उत्तर प्रदेश भगवा रंग में रंग गया है और हमारे योगी आदित्यनाथ फिर से लखनऊ की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं। कार्यकर्ता खुशी के माहौल में आतिशबाजी भी छोड़ते नजर आए। जब परिपाटी न्यूज़ की टीम ने

कार्यकर्ताओं से बात की तो उन्होंने कहा कि वह हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मठ में भेज रहे थे लेकिन क्या वह अपने घर के लिए रवाना हो जाएंगे। यदि हम बात करें बिजनौर की आठों विधानसभा सीट की तो बिजनौर में जिले में आठ सीटों में से चार नजीबाबाद, नगीना, नूरपुर और चांदपुर गठबंधन ने जीतीं, जबकि बिजनौर शहर, नहटौर, धामपुर और बढ़ापुर  भाजपा ने जीत ली हैं। लेकिन अबकी बार भाजपा को उत्तर प्रदेश में थोड़ा सा नुकसान हुआ है।