परिपाटी न्यूज़ /परमेंद्र नारायण
बहादराबाद वन चौकी का मामला प्रकाश में आया है किसान उमेश चौहान ने वन दरोगा नंद किशोर पांडे पर ₹20000 की रकम रिश्वत के रूप में मांगने का आरोप लगाया है
क्या है पूरा मामला आइए हम आपको बताते हैं उमेश चौहान निवासी बहादराबाद का खेत सड़क किनारे द ग्रैंड प्लाजा होटल अतमलपुर बौगला के पास है उस खेत के सड़क किनारे पर एक पॉपुलर का पेड़ खड़ा हुआ था जो किसी अज्ञात चोरों ने फरवरी माह में काट लिया था जिसकी जानकारी किसान उमेश चौहान को नहीं थी चोरी हुए पेड़ की घटना की जानकारी भी वन दरोगा नंद किशोर पांडे से मिली ऐसा किसान उमेश चौहान का कहना है जब वन दरोगा नंद किशोर पांडे हमारे निवास स्थान बहादराबाद पर पहुंचे उस समय में घर पर मौजूद नहीं था वन दरोगा नंद किशोर पांडे को घर पर मेरी धर्मपत्नी मिली वन दरोगा मेरी धर्मपत्नी को डरा धमका कर झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कहने लगा कि तुमने सड़क किनारे सरकारी पेड़ को काटा है अब तुम्हारे पति उमेश चौहान जेल जाएंगे वन दरोगा नंद किशोर पांडे ने कहां है कि यदि जेल जाने से बचते हो तो मुझे ₹20000 की रकम वन चौकी बहादराबाद पहुंचा देना जिससे कि किसान उमेश चौहान ने पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी जिसके चलते जांचकर्ता के रूप में आज दिनांक 8 मार्च को वन अधिकारी रेंजर विनय राठी घटनास्थल पर पहुंचे