अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सत्कर्म और सदभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्पर्श गंगा द्वारा चैनराय जिला महिला अस्पताल में जाकर डॉ राजेश

Spread the love

हरिद्वार पीपीएन:-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्पर्श गंगा परिवार द्वारा जिला महिला अस्पताल के चिकित्सकों,स्टाफ नर्सों तथा आशाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान अस्पताल प्रशासन को 3 एयर प्योरिफायर भेंट किए गए।प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 8 मार्च को स्पर्श गंगा परिवार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सत्कर्म और सदभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्पर्श गंगा द्वारा चैनराय जिला महिला अस्पताल में जाकर डॉ राजेश गुप्ता सीएमएस,डॉ सोनालिनी सिंह,डॉ पूनम,डॉ संदीप निगम,डॉ यशपाल तोमर,वेणु नन्दा,कुसुम शर्मा, बबली

देवी,सीमा धीमान,आरती वर्मा,अंकुर चौहान,लीला त्रिपाठी औऱ समस्त स्टाफ को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। अस्पताल प्रशासन को मरीजो के लिए 3 एयर प्योरीफायर भी भेंट किए गए।स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि निशंक द्वारा भेजे गए एयर प्योरीफायर भेंट करते हुए स्पर्श गंगा की टीम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर सदा ही जागरूक रहे हैं। उनके द्वारा अनेकों योजनायें माताओं-बहनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही हैं जिनका लाभ सभी महिलाओं तक पहुंचाया जा रहा है।इस अवसर पर रीता चमोली ने कहा कि सरकारी अस्पताल में इलाज कराने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य की चिन्ता करते हुए यह प्योरिफायर दिए गए हैं। ईश्वर ने सन्तान को जन्म देने का सौभाग्य केवल स्त्री को दिया है और महिला दिवस के अवसर पर यह एयर प्योरीफायर स्त्री के मातृत्व को समर्पित है।कार्यक्रम में राजन खन्ना,करन पंडित,रेणु शर्मा,मनु रावत,बिमला ढोंडियाल,रजनी वर्मा,मंजू नोटियाल,शर्मिला बगवाड़ी,ममता अग्रवाल,रीमा गुप्ता,वरुण,रुद्रांश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment