![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-18-at-6.38.42-PM-19-1024x81.jpeg)
ब्यूरो- एसoपीo तंवर
बिजनौर (पीपीएन) सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मृत्यू चिंताजनक है इस पर प्रभावी नियंत्रण किया जाना आवश्यक,सड़क दुघर्टनाओं को रोकने और उन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से आज से अन्र्तविभागीय समन्वय के साथ सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल रूप से एनआईसी के माध्यम से करने के बाद जिलाधिकारी रमाकांत पांडे पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के साथ मीडिया को सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने का उद्देश्य के संबंध में जानकारी देते हुए।
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/01/banner2_0-1.jpg)