![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-18-at-6.38.42-PM-17-1024x81.jpeg)
संवाददाता- सूरज गुर्जर
सहारनपुर (पीपीएन) जिला सहारनपुर में जब से इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगे हैं या लग रहे हैं लोगों का बिजली का बिल 4 गुना बढ़ गया है कंजूमर परेशान है कि अब कहां जाएं बिजली विभाग जाते हैं सुनवाई होती नहीं है बिल जमा करने जाते हैं पैसा कम होता नहीं है। उपभोगता परेशान हैं आखिर इतनी मोटी रकम बिजली के बिल में आई कैसे ?
लोग कह रहे हैं कि घर में उपकरण कम है कोई भारी-भरकम समान नहीं चलता लेकिन जो बिल ₹400 आता था आज वह बिल ₹2400 आ रहा है और उधर बिजली वाले कह रहे हैं कि सिस्टम बिल्कुल ठीक काम कर रहा है तो इतना बिजली का बिल एकदम कैसे बढ़ गया दूसरी और बिजली विभाग इस पर सफाई देता है कि बिल्कुल मीटर सही है कोई गलती नहीं है तो फिर बिल क्यों इतने बढ़ रहे हैं जब से नए मीटर लगे हैं तब से बिजली उपभोक्ता बेहद परेशान नजर आ रहा है कई लोग बिजली घरों के चक्कर काट रहे हैं तो कुछ जेई के आगे पीछे घूम रहे हैं एक दूसरे से कह रहे हैं कि कैसे बिल कम हो।
आखिर बिजली विभाग इस पर संज्ञान क्यों नहीं ले रहा है? कर्मचारी कह रहे हैं हम इसमें कुछ नहीं कर सकते यदि आपको कुछ तकलीफ है तो उच्च अधिकारी से बात करिए। इस पर एक आध नहीं सभी लोग परेशान हैं और तो और जो नए मीटर लगाए जा रहे हैं उनकी कीमत के पैसे भी उपभोक्ता से वसूले जा रहे हैं और मीटर की कीमत बिल में लिखकर नहीं आ रही है बिल में मीटर रीडिंग के हिसाब से कीमत लिखी है लेकिन जब बिल खिड़की पर जमा कराने जाते हैं तो कर्मचारी कहता है आपको 600 या ₹700 बढ़ाकर देने पड़ेंगे क्योंकि आपके नंबर पर कंप्यूटर इतना —–बिल बता रहा है आपके दिल में लगभग 600 ₹700 नए मीटर की कीमत भी जोड़ रहे हैं वह कहते हैं पहले यह पैसे लाओ तब बिल जमा होगा, क्यों नए मीटर में ऐसा हो रहा है मीटर की कीमत बिल में जोड़कर भी तो उपभोक्ता के पास भेजी जा सकती है ताकि वे पूरे पैसे लेकर के बिजली का बिल जमा करने जा सके। लेकिन कुछ भी हो इस समय बिजली विभाग की तरफ से लापरवाही बढ़ती जा रही है जिसका खामियाजा बिजली उपभोक्ताओं को चुकाना पड़ रहा है।