संवाददाता परमेंद्र नारायण
बहादराबाद परिपाटी न्यूज़- 20 जनवरी 2021 की बीती रात को थाना क्षेत्र बहादराबाद के अंतर्गत ग्राम अतमलपुर बौगला में रस्तोगी ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने कुछ नगद रुपए और कुछ सोने चांदी का सामान चोरी कर लिया दुकान मालिक विनोद रस्तोगी का यह कहना है की मेरी दुकान के अंदर लगभग ₹6500 नगद रखे हुए थे और आधी किलो चांदी एवं कुछ सोने की चीजें रखी हुई थी जो कि चोरों ने उन पर हाथ साफ कर दिया विनोद रस्तोगी का यह भी कहना है की मेरी दुकान की अलमारी कुछ दूरी पर पीछे की साइड मिली है खाली पड़ी हुई मिली है चोरों ने दुकान का शटर जैक लगाकर थोड़ा है जिस पर बहादराबाद पुलिस ने गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी है