संवाददाता – हरिराज सिंह
हीमपुर दीपा,बिजनौर (पीपीएन) उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र हीमपुर दीपा के गांव ढोलनपुर के पूरब की ओर 11000 की लाइन का खंभा टूटा पड़ा है। जिस पर बिजली विभाग के अधिकारियों का अभी तक कोई ध्यान ही नहीं गया है।
आपको बता दें कि यह खंभा लगभग 5 वर्ष पहले बरसात के मौसम में तेज तूफान आने के कारण टूट गया था जिस कारण से महमूदा खादर ,ढोलन पुर खादर व फैजीपुर खादर की बिजली गुल हो गई थी। लगभग 20 दिन बाद सभी ग्रामीण बिजली घर जलीलपुर ब्लॉक ट्रैक्टर ट्राली से गए
वहां जाकर ग्रामीणों ने टूटे खंभे के स्थान पर दूसरा खंबा लगवाने का निवेदन किया ।ग्रामीणों की यह बात सुनकर अधिकारी ने दूसरा खम्भा लगवाने का आश्वासन देकर सभी ग्रामीणों को घर वापस कर दिया और उसी दिन शाम को टूटे खंभे पर लोहे की एंगल लगाकर तीनों गांव की बिजली को चालू करा दिया । उसके पश्चात लगभग 2 वर्ष बाद बरसात के मौसम में ही वह लोहे की एंगल तेज तूफान के कारण मुड़ गई लेकिन इस ओर किसी बिजली विभाग के अधिकारी का ध्यान नहीं गया । ग्रामीणों का कहना है
कि जब भी यह लाइन किसी कारणवश खराब होती है तो लाइनमैन लाइन को देखने के लिए आता है। वह पूरी लाइन को सही कर देता है लेकिन इस टूटे खंभे की तरफ उसका भी ध्यान नहीं जाता। जब किसान अपनी गन्ने की भरी ट्राली अपने खेतों से लेकर आते हैं तो यह लाइन एक या दो फीट ही ऊपर रह जाती है जिससे किसानों को लाइन के नीचे से गुजरने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है और यही भय बना रहता है कि कोई अनहोनी न घटित हो जाए । सभी ग्रामीण इस से परेशान हैं। सभी ग्रामीणों ने यह गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस टूटे खंभे के स्थान पर दूसरा खंभा लगाया जाए।