मंगलौर मण्डी के बाहर लोजमो व किसान मोर्चा द्वारा आयोजित कौशिक -बत्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Spread the love

रिपोर्ट सुमित सैनी परिपाटी न्यूज़

मंगलौर ppn । लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की के संयोजक सुभाष सैनी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक व रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा पर आरोप लगाया कि वे मृतक आश्रितों का घोषित मुआवजा हजम कर गए हैं।
सैनी आज दोपहर मंगलौर मण्डी के बाहर लोजमो किसान मोर्चा द्वारा आयोजित कौशिक -बत्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि मदन कौशिक ने 2017 में घटित प्रधान हत्या काण्ड व दो चौकीदारों के हत्याकांड में मृतक आश्रितों के लिए क्रमशः तीन लाख व ढाई ढाई लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की थी जो आज आज 4 वर्ष पूरे हो जाने के बाद भी पूरी नहीं की गई। इससे साफ जाहिर है कि उत्तराखंड सरकार न ही तो भाजपा कार्यकर्ता की है और न ही गरीब चौकीदार का भला करने वाली है। ऐसी झूठी व जालिम सरकार को युवा शक्ति 2022 में सत्ता से बेदखल कर के इनके नकली चेहरे को बेनकाब करेगी। उन्होंने कहा कि घोषित मुआवजा न मिलने तक लोजमो का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।


इस मौके पर पूर्व सांसद राजेंद्र बाडी, लोजमो किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी आजाद वीर सिंह,आम आदमी पार्टी के नेता मास्टर अमजद उस्मानी, भाकियू जिला महासचिव संजीव सैनी ने बोलते हुए कहा कि जब सरकार के जिम्मेदार नेता मृतक गरीब चौकीदारों व‌ मृतक भाजपा कार्यकर्ता का घोषित मुआवजा हजम कर गए तो ऐसी जनविरोधी सरकार को जनता वर्ष 2022 के चुनाव में सत्ता से बेदखल करके बदला जरुर लेगी। विरोध प्रदर्शन में आप नेता संजय तिवारी,आप नेता सरफराज सभासद (मंगलौर),अबीर अहमद एडवोकेट, मेहरबान,किसान नेता चौधरी बालेंद्र सिंह, कुरड़ी के पूर्व प्रधान मांगे राम , सुबोध सैनी, युवा नेता मोहित सैनी, युवा नेता गौरव सैनी (ठसका), युवा नेता अमन सैनी (कुरड़ी), युवा नेता आलोक सैनी (झबीरण), युवा नेता अजय सैनी (निजामपुर), शामिल रहे। ग्राम कुरड़ी से युवाओं की संख्या काफी रही।
ग्राम कुरड़ी से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक व‌ विधायक प्रदीप बत्रा के पुतलों को अर्थी पर रख कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए गुड मण्डी मंगलौर के गेट तक ले जाया गया। जहां दोनों पुतलों का दहन किया गया।
अंत में हरिद्वार के जुझारू नेता अमरीश कुमार के निधन व‌ किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट रखा गया।