संवाददाता-हर्षित भारद्वाज/परिपाटी न्यूज मीडिया
चांदपुर बिजनौर(परिपाटी न्यूज) चांदपुर नगर में रविवार दोपहर को कार पर सूखे पेड़ की टहनी गिरने से कार क्षतिग्रस्त, कार चालक घायल हुआ। यह घटना भगवत पब्लिक स्कूल के सामने हुई ।
रविवार को मोहल्ला विवेक नगर निवासी अतुल गौड़ अपनी सेंट्रो कार से पापा को दवाई दिलाने मुरादाबाद जा रहे था। जब अतुल की गाड़ी चांदपुर से नूरपुर रोड पर स्थित भगवंत पब्लिक स्कूल के सामने पहुंची तभी चलती कार पर अचानक से पेड़ की टहनी गिर गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमे परिवार के लोग तो सुरक्षित रहे, पंरतु अतुल के दोनों हाथों में गंभीर चोट आई है। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसको चांदपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबरों के मुताबिक़ इस जगह इससे पहले भी कई बार पेड़ की टहनी सड़क पर गिर चुकी है परंतु प्रशासन कोई ध्यान नही देता है। अब भी यहां ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में फिर कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।