मोहनदत्त भट्ट/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया देहरादून
देहरादून पीपीएन। हिमाचल के धर्मशाला निवासी मग्याल सेकी को भारत-तिब्बत समन्वय संघ (बीटीएसएस) की महिला विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।
तिब्बत की स्वतंत्रता के साथ-साथ तिब्बत के समुदाय की प्रबल हित चिंतक नामग्याल तिब्बत समाज में एक बड़ी और सशक्त व्यक्तित्व हैं। मैसूर से एलएलबी, एलएलएम करने के बाद, धर्मशाला स्थित तिब्बतियन सुप्रीम जस्टिस कमीशन में वर्ष 2002 से 2006 तक कार्य करने के दौरान दिल्ली बार कौंसिल में नामग्याल पंजीकृत होकर दूसरे एलएलएम (इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स लॉ) कोर्स के लिए अमेरिका के वाशिंगटन गईं। दो साल के इस कोर्स को करने के बाद इन्होंने तिब्बतियन सुप्रीम जस्टिस कमीशन में उप सचिव पद पर जॉइन किया। कुछ समय बाद वहीं पर लीगल काउंसल और लीगल कंसल्टेंट के रूप में प्रोन्नत हुईं। जहां आप अक्टूबर, 2010 तक इस पद पर रहीं। बाद में, आपको तिब्बतियन सुप्रीम जस्टिस कमीशन ने स्थानीय तिब्बतियन जस्टिस कमिशनर नियुक्त किया। इस दौरान तिब्बती लोगों के सिविल अधिकार को ले कर बहुत से उल्लेखनीय कार्य किये। दिसम्बर, 2015 में कमिशनर पद से त्यागपत्र देने के बाद तिब्बतियन लीगल एसोसिएशन की स्थापना की। भारतीय विधि व्यवस्था के साथ-साथ तिब्बतियन विधि व्यवस्था के अनुरूप तिब्बती समाज का भला करती आई हैं। तिब्बत की पारंपरिक विधि व्यवस्था की भी अच्छी जानकारी रखने वाली अधिवक्ता नामग्याल सेकी जी आज के समय की तिब्बती समाज की सशक्त विधिक स्वर हैं। लगातार तिब्बती समाज को उनके मूल मानवाधिकार और पारंपरिक व तिब्बतियन विधि व्यवस्था के अनुरूप जागृत करने के लिए वह समर्पित हैं। , तिब्बत की आज़ादी को ले कर दुनिया में आक्रामक आंदोलन की पक्षधर संस्था “भारत-तिब्बत समन्वय संघ” की महिला विभाग की अगुवाई करने के लिए नामग्याल सेकी के महिला विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर संगठन के केंद्रीय संयोजक हेमेंद्र तोमर (लखनऊ), राष्ट्रीय महामंत्री विजय मान (मेरठ), अरविंद केसरी (वाराणसी), राखी मित्रा (कोलकाता), अंतरराष्ट्रीय सम्बन्ध प्रभाग के डॉ अमरीक ठाकुर (शिमला), सूचना व आईटी प्रभाग के आशुतोष पाठक (शिमला), उत्तराखंड से राष्ट्रीय प्रभारी, पर्यावरण प्रभाग कर्नल हरिराज सिंह राणा, केंद्रीय परामर्शदात्री समिति के प्रो प्रयाग दत्त जुयाल, क्षेत्र संगठन मंत्री मोहन भट्ट, प्रांत संरक्षक श्याम सुंदर वैश्य, प्रांत अध्यक्ष नरेंद्र चौहान, प्रांत महामन्त्री मनोज गहतोड़ी (सभी देहरादून), हिमाचल के प्रांत अध्यक्ष बी. आर. कौंडल (मंडी), प्रांत युवा अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा (शिमला), प्रांत युवा मंत्री तेन्ज़िन वांगियाल (लाहौल-स्पीति) आदि पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं।
बहुत सुंदर समाचार