पीपीएन/ सौरभ कुमार/ ऋषिकेश- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से नगर निगम महापौर अनिता ममगई ने मुलाकात की।दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री से उनके कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान केन्द्रीय कैबिनेट में मिले महत्वपूर्ण दायित्व पर महापौर ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।महापौर ने उन्हें गंगाजली भेंटकर शुभकामनाएं भी दी।ऋषिकेश नगर निगम महापौर ममगाई ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केन्द्रीय मंत्रीमंडल के विस्तार में उत्तराखंड से सांसद व पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपें जाने से समूचे उत्तराखंड का सम्मान बढा है। उन्होंने बताया कि भेंटवार्ता के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा ऋषिकेश को पर्यटन हब के रुप में विकसित करने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है।