परिपाटी न्यूज़ हरिद्वार/ विक्रमजीत सिंह
पीपीएन हरिद्वार:- सत्यम ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल हरिद्वार के श्रमिकों का कंपनी के मुख्य द्वार पर चल रहा धरना आज सातवा दिन भी जारी रहा कर्मचारी संघ सत्यम ऑटो के अध्यक्ष महिपाल सिंह का कहना है कि कंपनी प्रबंधक हठधर्मिता नहीं छोड़ रहा है और शासन प्रशासन भी मजदूरों की पीड़ा नहीं समझ रहा है कंपनी प्रबंधन ने कुछ मजदूरों से दीवार के रास्ते चढ़ा कर जबरन श्रमिकों को काम पर लिया जो कि गैरकानूनी है श्रमिकों के परिवार और बच्चे धरने में बैठे हैं आज श्रमिक और उनके परिवार और बच्चे बारिश में भीगते रहे लेकिन शासन प्रशासन और कंपनी प्रबंधन देखते रहे श्रमिक और उनका परिवारों का कहना है कि जब तक कंपनी प्रबंधक अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ेगा और मजदूरों की बहाली नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा धरने में श्रमिकों से मिलने पहुंचे पूर्व श्रम मंत्री हीरा सिंह बिष्ट मजदूरों के समर्थन में आए लेकिन प्रशासन ने उन्हें भी आधे रास्ते में रोक दिया और धरना स्थल तक नहीं पहुंचने दिया लेकिन मजदूरों ने आधे रास्ते में रोक रखें हीरा सिंह बिष्ट को मिलने गए हीरा सिंह बिष्ट ने आश्वासन दिया कि जब तक मजदूरों को कार्य पर नहीं लिया गया तब तक लड़ाई जारी रहेगी और आश्वासन दिया कि हम मजदूरों के साथ तन मन धन के साथ खड़े रहेंगे और संयुक्त संघर्षशील ट्रेड मोर्चा के प्रतिनिधि को भी पुलिस प्रशासन द्वारा धरना स्थल तक नहीं पहुंचने दिया गया उन्होंने भी श्रमिकों का पूरा समर्थन और कहां जब तक श्रमिकों की कार्य बहाली नहीं होती तब तक हम मजदूरों के साथ तन मन धन से साथ खड़े रहेंगेऔर धरने में बैठे श्रमिकों को ट्रेड यूनियनों और सभी संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है धरने में बैठे श्रमिक महिपाल सतीश उनियाल महावीर रविंद्र रतन नेगी अजीत सरवन कुमार विशेष चंद्रेश सपना देवी प्रीति देवी संगीता नेगी किरण बसेरा सरिता देवी पिंकी देवी प्रिंस आयुष अनाया वंशिका आदि उपस्थित रहे