समस्त उत्तराखंडयों को समर्पित
भू अध्यादेश अब लागू होगा
खुशाल अपना उत्तराखंड होगा
सपना देखा जो वीर शहीदो नो
अब जाकर वह पूरा होगा
खुशहाल प्रदेश का सपना लेकर आंखों में नित सपने पलते हैं
जिस पावन धरती से स्वर्ग के लिए सीढ़ी चढ़ते
पावन नदियों की धाराओं ने हमको यह स्मरण कराया है
बहा लहू का कतरा कतरा तब यह प्रदेश बनाया है
कर्जे वीरों के बलिदानों का हम कभी चुका ना पाएंगे
अध्यादेश लागू करवा कर हम सच्ची श्रद्धांजलि उन वीरों को दे पाएंगे
बुरास की लाली सा सुंदर उत्तराखंड हमें बनाना है
मेरे प्यारे उत्तराखंड वासियों भूअध्यादेश लाना है
उठो वीर हिमालय से तुम सिंह की दहाड़ करो
अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अब तुम हुंकार भरो
तरकस में रखे तीरों का अब अर्जुन बन संधान करो
लूटने ना देंगे मातृभूमि को अब तुम उठकर संग्राम करो
भू अध्यादेश अब लागू होगा
खुशाल अपना उत्तराखंड होगा।