महात्मा विदुर की तपोस्थली पर किया गया वृक्षारोपण

Spread the love

संवाददाता- देवेश्वर धीमान/परिपाटी न्यूज मीडिया

दारानगर गंज,बिजनौर (परिपाटी न्यूज) महाभारत कालीन महात्मा विदुर जी की तपोस्थली पर आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसी के साथ दारानगर गंज की जनता ने जिला अधिकारी बिजनौर को अवगत कराया कि गंगा लगभग 8 साल पहले महात्मा विदुर जी के आश्रम से विमुख हो गई थी। जिसके कारण जर्जर हालत में पड़े पक्के घाट और पहले इन पक्के घाटो की एक अच्छी धरोहर थी। इन पर बैठकर श्रद्धालु स्नान किया करते थे और जब से गंगा यहां से विमुख हो गई हैं।

तब से श्रद्धालुओं को आने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अगर बात की जाए आज की तो विदुर कुटी पक्के घाट से गंगा लगभग 1 किलोमीटर दूर पहुंच गई है। जो कि परिपाटी न्यूज़ ने गंगा की खबरों को कई बार विस्तार से दिखाया था और अपने न्यूज़पेपर में भी प्रकाशित किया था। वृक्ष हमारा जीवन इस कार्यक्रम में आज दिनांक 1 जूलाई 2021 को उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने भी मौके का जायजा लिया और वृक्षारोपण का कार्यक्रम शुरू किया कार्यक्रम 1 जुलाई से हुआ है और 7 जुलाई तक खत्म होगा। इसी के साथ जब 

परिपाटी न्यूज़ की टीम ने उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से बात की तो उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चल रहा है। जोकि लाखों पौधों की तादाद में इस कार्यक्रम को किया जा रहा है। पेड़ पौधों को हमे एक बड़ी संख्या में लगाने चाहिए

क्योंकि यह अच्छी ऑक्सीजन देते हैं जिसके कारण हम निरोग हो जाते हैं। और वही बात करें जिला बिजनौर की तो यहां पर भी सैकड़ों की तादात में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी के साथ जब जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा से बात की तो उन्होंने भी यही बताया कि अपने आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई का कार्यक्रम करना चाहिए जिसके कारण कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति मिल सके और वृक्षारोपण करना चाहिए यह

हमारे जीवन का महत्व है।  वृक्षारोपण में उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री अशोक कटारिया( भारतीय जनता पार्टी) जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि (भारतीय जनता पार्टी) जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा, एसपी बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह, पर्यटन अधिकारी सागर सिंह, सेक्रेटरी सुरेंद्र सिंह, लेखपाल निशिकांत मिश्रा, डीoएफoओo एमo सेमरान, सूचना अधिकारी मुसरत अली, ग्राम प्रधान जाकिर दारानगर, तथा इसी के साथ-साथ विदुर कुटी चौकी इंचार्ज अमित कुमार अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे