![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG_20210403_064239-15.jpg)
राजवीर सिंह तोमर/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया देहरादून
भारत रत्न भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की आज 21 मई को पुण्यतिथि के अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी ने राजधानी देहरादून के कुष्ठ रोग आश्रम में पहुंचकर फल एवं अन्य सामग्री वितरित की आधुनिक युग के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने का किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं= सुशील राठी
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210521-WA0230-1024x768.jpg)
उत्तराखंड पूर्व्व राज्य मंत्री सुशील राठी ने किए गरीबों में सामान वितरण
देहरादून पीपीएन। उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी के द्वारा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चंदननगर रेस्ट कैंप स्थित कुष्ठ रोग आश्रम में पहुंचकर फल वितरण एवं अन्य सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें लोगों को एवं कुष्ठ रोगियों को सुशील राठी जी के द्वारा फल एवं अन्य सामग्री वितरण की गई।
![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210521-WA0232-1024x473.jpg)
इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी जी ने कहा की हमें स्वर्गीय राजीव गांधी जी के द्वारा देश में किए हुए कार्यों को कभी भूलना नहीं चाहिए आज हम किसान कांग्रेस की ओर से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री वाले स्वर्गीय राजीव गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और संकल्प लेते हैं कि जो सपना स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने देखा था उसको पूरा करने के लिए किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे आकर काम करेंगे क्योंकि राजीव गांधी जी ने देश हित में जो कार्य किए वह किसी से छिपी नहीं है स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए हमेशा कार्य किए उनका कहना था कि करप्शन देश को दीमक की तरह खा रहा है क्योंकि हम लोग ऊपर से यदि ₹1 भेजते हैं तो नीचे पहुंचते-पहुंचते मात्र 20 पैसे ही मिल पाते हैं इस बीच की करप्शन को मिटाना होगा स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने देश में पंचायत एक्ट लागू किया था राजीव जी का सपना था कि देश का हर ग्राम हरगांव विकास की मुख्यधारा से जुड़े आज गांव में जो विकास ग्राम सभाओं में जो विकास कार्य हो रहे हैं पंचायत एक्ट के तहत स्वर्गीय राजीव गांधी जी की ही देन है स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने विज्ञान के क्षेत्र में अनेकों कार्य किए और देश को 21वीं सदी में ले जाने का सपना जो स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने देखा था उन्होंने कंप्यूटर मोबाइल का आविष्कार देश में करवाया और उसको विज्ञान से जोड़ने के लिए अनेकों कार्य किए स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने देश में लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव में मतदान करने के लिए 18 साल के युवकों को वोट देने का अधिकार दिया दिन का सपना था कि युवा आ गया है और युवा देश हित में सोच रखते हुए कार्य करें आज उनके पद चिन्हों पर देश चल रहा है आज उनके बताए रास्ते पर हमारे कार्यकर्ता चलकर देश के विकास में उन्नति में अपने अपने स्तर से कार्य करेंगे
श्री सुशील राठी जी ने कहा कि हम लोग करोना महामारी के चलते कोई ऐसा कार्यक्रम स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर नहीं कर रहे हैं जिससे कि लोग एकत्रित हो इसलिए हमने निर्णय लिया था कि हम समूचे पूरे प्रदेश में किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने अपने स्तर से दीन दुखियों की गरीबो सहयोग की जिस तरह से मदद कर पाए आज के दिन मदद करें जिस क्रम में आज हमने कुश्त रोग आश्रम में पहुंचकर कुष्ठ रोगियों को फल एवं अन्य सामग्री वितरण की है यही स्वर्गीय राजीव गांधी जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी
इस अवसर पर उत्तराखण्ड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास चौहान ने कहा कि आज हम उस महान महापुरुष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के द्वारा फल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर स्वर्गीय राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं नमन करते हैं और स्वर्गीय राजीव गांधी जी के द्वारा बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं कि जो राजीव गांधी जी ने सपना देखा था कि हमारा देश सोने की चिड़िया बने और हमारा देश करप्शन एवं भ्रष्टाचार मुक्त हो हम उसके लिए किसान कांग्रेस की ओर से कार्य करेंगे
इस अवसर पर मुख्य रूप से उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सोशल मीडिया के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद गुलफाम खान एवं उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सुरेश कुमार यादव एडवोकेट एवं विनोद कुमार एवं प्रदेश संगठन मंत्री यशवीर यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।