बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे अवरुद्ध….

Spread the love

हरिद्वार।पीपीएन।राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में 24 घंटों के दौरान दर्ज की गई 73 मिमी बारिश। यह मई माह में आज तक के ओवरऑल रिकॉर्ड से कुछ मिमी ही कम रही। राजधानी दून और आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान रुक-रुककर बारिश होती रही।

वहीं देहरादून सहित राज्य के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार को भी मौसम खराब बना हुआ है।यमुनोत्री हाईवे अभी भी बंद पड़ा हुआ है। वहीं बदरीनाथ हाईवे भी लामबगड़, कंचन गंगा और रडांग बैंड में बंद है। पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले में रात भर मूसलाधार बारिश के बाद अभी वर्षा का क्रम रुका है। देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे भी बंद हो गया है।

लामबगड़ नाले के दूसरे छोर पर फंसे 11 जैन मुनियों को सुरक्षित निकाला

लामबगड़ नाले के उफान पर आने से बदरीनाथ की ओर फंसे 11 जैन मुनियों को गोविंदघाट पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने सकुशल निकाल लिया। शुक्रवार को सभी जैन मुनियों को उनके गंतव्य को भेजा गया। गोविंदघाट थाने के थाना प्रभारी बृजमोहन राणा ने बताया कि बारिश बंद होने के बाद 3 जैन मुनियों को जेसीबी की मदद से निकाला गया, जबकि 8 को शुक्रवार को निकाला गया। सभी मुनियों को भोजन कराने के बाद उनके गंतव्य को भेज दिया

रिपोर्ट। जतिन शर्मा ।परिपाटी न्यूज मीडिया।

Leave a Comment