![](https://ppnmedia.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210313-WA0000-29.jpg)
संवाददाता-हर्षित भारद्वाज/परिपाटी न्यूज मीडिया
चांदपुर पीपीएन। जिला बिजनौर में भी अलर्ट हुआ। आंधी व तूफान तो नहीं आया, परन्तु 17 घंटे तक लगातार झमाझम बारिश हुई। जिस का सिलसिला अभी भी जारी है। जिससे नगर चांदपुर में जीवन अस्त-व्यस्त होता दिखा। बुधवार को बादलों ने बरसने का जो सिलसिला शुरू किया तो थमने का नाम ही नहीं लिया दिन में बूंदाबांदी रही तो रात में बादल झमाझम बरसे। बताते चलें कि बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई थी। रात भर बादलों के बरसने का दौर जारी रहा और गुरुवार को दोपहर तक बरसते रहे। करीब 12:00 बजे बारिश थमी लेकिन बादल शाम 4:00 बजे तक बने रहे। इसके बाद मौसम साफ हुआ और धूप निकल आई। परन्तु इस के बाद आज सुबह से फिर बारिश का सिलसिला जारी है।
बारिश के आते ही नगर की बिजली गुल हो गई और पूरी रात लगभग ठप रही। इसी के साथ बिजनौर रोड सहित नगर के अधिकांश मोहल्लों में भारी जलभराव हो गया। मंडी-कोटला व ढाली बाजार में तथा इन के आस-पास के इलाकों मे भी जलभराव के चलते लोग परेशान रहे तथा लगातार बारिश होने से तालाब जलमग्न हो गए। जिससे तालाब से मिले-जुले इलाकों में व खेतों में पानी भर गया। इसके अलावा चांदपुर क्षेत्र में अलग-अलग मोहल्लों में कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई।
आज सुबह की बात करें तो तापमान 23 डिग्री हैं। परन्तु गुरुवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 19. 6 डिग्री दर्ज हुआ। दिन के तापमान में महज 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि मौसम में बदलाव के चलते बुधवार को तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लुढ़क कर 23 डिग्री पर आ गया था। जिससे मौसम में ठंडक महसूस हुई।