थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर को 104 पवे अवैध अंग्रेजी शराब मेकडॉल व्हिस्की मय एक्टिवा स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुक्रम में सभी थानो को अवैध शराब की विक्री व परिवहन करने वाले व्यक्तियो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के आदेश के अनुपालन में थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा कल दिनांक 01.01. 2025 चेैकिंग के दौरान भोगपुर पुल के पास सनगांव जाने वाला मार्ग रानीपोखरी से 01 अभियुक्त को 104 पवे अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल व्हिस्की मय स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के

विरुद्ध थाना रानी पोखरी पर मुकदमा अपराध संख्या 02/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है , विवरण अभियुक्त,  शैलेश जोशी पुत्र स्वर्गीय सनम जोशी निवासी 89/2 इंदिरा कॉलोनी चक्कू वाला थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष, विवरण बरामदगी, 104 पवे अंग्रेजी शराब मैकडॉवल व्हिस्की, वाहन स्कूटी नम्बर UK 07-AX-5019 (एक्टिवा, पुलिस टीम, हे0का0 300 शशिकांत, का0 623 शशिकांत, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।