थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर को 52 पवे अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल रम के साथ गिरफ्तार किया गया

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुक्रम में सभी थानो को अवैध शराब की विक्री व परिवहन करने वाले व्यक्तियो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के आदेश के अनुपालन में थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा कल दिनांक 01.01.2025 चेैकिंग के दौरान ऋषिकेश रोड नागाघर ए फेब्रिकेशन दुकान के पास से 01 अभियुक्त को 52 पवे अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवल

रम के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना रानी पोखरी पर मुकदमा अपराध संख्या 01/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। विवरण अभियुक्त, राकेश सिंह पुत्र स्वर्गीय खेम सिंह निवासी 67/1 फेज वन इंदिरा कॉलोनी नेशविला रोड थाना कोतवाली नगर उम्र 30 वर्ष, विवरण बरामदगी, 52 पवे अवैध अंग्रेजी शराब मेकडॉवल रम, पुलिस टीम, अपर उपनिरीक्षक बिजेंद्र, कांस्टेबल 44 मनोज।