नशे के खिलाफ आमजन में अलख जगा रही कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की पहल

Spread the love

रिपोर्ट – अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) नशा मुक्त समाज” की शपथ से गूंजी पूरी धर्मनगरी, नशा मुक्त धर्मनगरी के लिए हरिद्वार पुलिस ने भरी हुंकार, युवाओं में जगाया जोश, जनपद के मुख्य चौराहों पर युवाओं को नशा मुक्त समाज की दिलाई शपथ, नव वर्ष 2025 के शुभ अवसर पर “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की धमाकेदार पहल पर जनमानस के साथ मिलकर “नशा मुक्त समाज” की “शपथ” लेने हेतु बृहद स्तर पर जनपद के प्रत्येक थाना कार्यालय में

एक शपथ समारोह आयोजित किया गया। पहल को धरातल पर उतारने हेतु हरिद्वार पुलिस द्वारा स्थानीय नागरिकों, शैक्षणिक संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों व अन्य सामुदायिक समूहों के साथ मिलकर अपने अपने थानों, मुख्य मुख्य चौराहों, गैर सरकारी संस्थानों पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्त समाज

की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त एसएसपी डोबाल द्वारा पुलिस कार्यालय में नियुक्त समस्त फोर्स को नशा मुक्त समाज की शपथ दिलाते हुए सभी को अपने अपने स्तर से नागरिकों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे कि हम एक उत्तराखंड में स्वच्छ समाज की स्थापना में अपना पूर्ण योगदान दे सके।