युवा हिंदी साहित्यकार डॉ रजनीश सैनी विद्यासागर मानद सम्मान से दिल्ली में सम्मानित किए जाएंगे

Spread the love

युवा हिंदी साहित्यकार डॉ रजनीश सैनी विद्यासागर मानद सम्मान से दिल्ली में सम्मानित किए जाएंगे

रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) वरिष्ठ समाजसेवी,शिक्षाविद, हिंदी साहित्यकार एवं देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ‘राजेंद्र ‘ को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ बिहार के द्वारा साहित्य क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु विद्यासागर मानद सम्मान( डी लिट् एवं डॉक्टरेट ऑफ लिटरेचर) से सम्मानित किया जाएगा।आगामी 25 दिसंबर को दिल्ली में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ एवं परिवर्तन योगेश संस्थान के संयुक्त

तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के साहित्यकारों को विद्या वाचस्पति मानद सम्मान एवं विद्यासागर मानद सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।यह हिंदी विद्यापीठ बिहार हिंदी साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के रूप में साहित्यकारों को सम्मानित किए जाने का कार्य कई वर्षों से करती आ रही है। डॉ रजनीश सैनी के द्वारा हिंदी के प्रचार में विशेष योगदान हेतु एवं उनके द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘सच्चे देशभक्त’ एवं देश के रत्न ‘भारत रत्न ‘ प्रकाशित होकर आ चुकी है।और पाठकों को इस पुस्तक में विद्वान जनों के जीवन परिचय और उनके द्वारा किए गए कार्यों का संपूर्ण वृतांत मिलेगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि 1008 कृष्णानंद गिरी महाराज, महामंडलेश्वर मधु शर्मा संस्थापिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति संस्थान,कुलपति विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ डॉ संभाजी राजाराम बाविस्कर,1008 भवानी मां महामंडलेश्वर,जूना अखाड़ा विवेक गुरु प्रमुख धर्म जागरण संस्थान जम्मू कश्मीर,डॉ योगेश त्रेहन संस्थापक परिवर्तन योगेश संस्थान दिल्ली,कार्य समिति अध्यक्ष डॉ गंगाशरण आर्य एवं श्रेष्ठ वक्ता के रूप में देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख एडवोकेट आशीष राष्ट्रवादी आदि उपस्थित रहेंगे।