रिपोर्ट- शुभम अग्रवाल
कांठ, मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़)कांठ के गन्ना समिति में किसान मेले का आयोजन किया गया जहां पर भारी संख्या में किसानों ने पहुंचकर गन्नो से संबंधित अपनी समस्याओं को रखा किसानों ने बताया कि गत वर्ष की भांति भी इस वर्ष गन्नो में रेड राट जैसी गंभीर बीमारी पैदा हो गई है जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है
पिछले साल भी काफी संख्या में किसानों ने गन्ने उपज करने के लिए बैंक और साहूकारों से कर्ज लेकर गन्ने की खेती में खाद बीज आदि लगाया था और किसानों ने इस वर्ष भी कर्ज पर पैसे लेकर खेतों में लागत के रूप में लगाया है किसानों को आशा थी कि इस वर्ष तो गन्ने की फसल अच्छी होगी लेकिन इस वर्ष भी ज्यादातर खेतों में गंभीर बीमारी आने से खेतों में सढन जैसी बीमारी से खेत सूखने लगे हैं और गन्ने में भारी नुकसान देखने को मिल रहा है इस मौके पर ना तो सरकार किसानों की मदद कर रही है और ना चीनी मील ही मदद को आगे आ रहे हैं। किसानों की तरफ से अपना पल्ला झाड़ने हुए नजर आ रहे हैं साथी किसानों ने अपनी गन्ने की कीमतों पर भी सवाल उठाए किसानों ने कहा कि हमारे गन्ने की कीमतों को बढ़ाकर₹500 प्रति कुंतल कर दिया जाए तभी कोई किसान की भरपाई हो पाएगी भारी संख्या में नुकसान उठा रहे किसानों ने चीनी मिलों से भी बात करनी चाहिए जिसमें चीनी मिलों ने भी अपना अपना पल्ला साफ कर लिया और किसानों को कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिल पाया।