रिपोर्ट – सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपूर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) धामपुर रोड स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में पांच हाउस सुभाष हाउस, गांधी हाउस, टैगोर हाउस, भगत सिंह हाउस और तेज हाउस के बीच राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी पांच सदनों के कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
सुभाष हाउस से कक्षा तीन के पुलकित और पर्णिका ने सबसे अच्छी राखी बनाई। कक्षा 4 से नव्या, कक्षा 5 से प्रीत चौधरी और सिद्धार्थ, कक्षा 6 से माविया, कक्षा 7 से अर्नव बलवारिया, कक्षा 8 से हर्षिता यादव ने बेहतरीन राखियां बनाईं।
गांधी हाउस से सादिक, कक्षा 4 से अलिश्बा, कक्षा 8 से सुरभि त्यागी ने बेहतरीन राखियां बनाईं। टैगोर हाउस से कक्षा 3 से लिसा, कक्षा 6 से ओम वर्मा, कक्षा 7 से भूमि, कक्षा 8 से अवनी यादव ने बेहतरीन राखियां बनाईं। भगत सिंह हाउस से कक्षा 3 से पर्णिका, कक्षा 7 से दीप्ति यादव ने बेहतरीन राखियां बनाईं। तेज हाउस से कक्षा 6 की काव्या शर्मा ने सबसे अच्छी राखी बनाई।
सदनों में सुभाष सदन प्रथम, टैगोर सदन द्वितीय तथा भगत सिंह सदन तृतीय स्थान पर रहा।
उपरोक्त में सर्वश्रेष्ठ राखियाँ बनाने वाले इस प्रकार रहे- भगत सिंह हाउस की कक्षा 3 की पर्णिका सर्वश्रेष्ठ रहीं, कक्षा 7 की भगत सिंह हाउस की दीप्ति यादव दूसरे स्थान पर रहीं तथा गांधी हाउस की कक्षा 8 की सुरभि त्यागी सर्वश्रेष्ठ रहीं। बच्चों ने पर्यावरण-अनुकूल प्लास्टिक-मुक्त राखियाँ बनाईं । बेकार पड़ी चीजों से घर या अन्य जगह उपयोग लायक चीजें बनाना एक रचनात्मक काम है। इसी सोच के तहत ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता में समन्वयक दीपक कुमार, गतिविधि प्रभारी तुषार कुमार, रजत चौधरी एवं सभी शिक्षकों ने योगदान दिया।
प्रबंध निदेशक मनदीप सिंह और प्रधानाचार्य विनीत कुमार ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें आगामी राखी के त्योहार की शुभकामनाएं दीं।